चीनी सेना के पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में भारतीय जमीन पर घुसने की नापाक कोशिश और मानसरोवर क्षेत्र में मिसाइल बेस बनाने के बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर आ गई हैं। चीन सीमा के करीब भारतीय जेट फाइटर ने 24 घंटे में दूसरी उड़ान भरी।
लिपुलेख के बाद मिलम क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश के बाद सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्कता बरत रही हैं। सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है।
हवाई मार्ग से भी भारतीय सेना सीमा की निगरानी कर रही है। मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले से लगी चीन सीमा पर भारतीय जेट फाइटर की उड़ान के 24 घंटे बाद फिर भारतीय वायु सेना के फाइटरों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। बुधवार सुबह 9:45 बजे सीमा के निकट भारतीय जेट फाइटर ने उड़ान भरकर चीन को उसकी किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए चेताया।
0 Comments