Subscribe Us

header ads

कर्नाटक: अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी की हुई गिरफ्तारी, ड्रग्स से जुड़ा है मामला

रागिनी द्विवेदी (फाइल फोटो)

कर्नाटक ड्रग मामले में बंगलूरू की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने शुक्रवार को कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले अपराध शाखा ने सुबह रागिनी के घर छापा मारकर तलाशी ली थी। सीसीबी टीम सुबह छह बजे रागिनी के घर पहुंची और तलाशी के बाद दोपहर में उन्हें दफ्तर लाकर घंटों पूछताछ की थी।


गिरफ्तार होने वाले दो अन्य लोगों में रियल एस्टेट एजेंट राहुल और विरेन खन्ना हैं। अब तक इस मामले चार गिरफ्तारी हो चुकी है। सीसीबी ने बुधवार को ही रागिनी को नोटिस भेजकर पेश होने को कहा था। रागिनी ने वकीलों के जरिए सोमवार तक का समय मांगा था। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया। बंगलूरू पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा, बृहस्पतिवार को हमने आरटीओ में क्लर्क रवि को गिरफ्तार किया था। रवि और राहुल खुद ड्रग्स के लती हैं और दोनों पैडलर के तौर पर बड़ी-बड़ी पार्टियां में जाते थे और विदेशियों से ड्रग्स लेकर उसे लोकल मार्केट में वितरित करते थे।


Post a Comment

0 Comments